Career after 12th: साइंस स्टूडेंट्स Pharmacy एक बेहतर scope है, career option के चुनाव में। स्टूडेंट्स बना सकते हैं शानदार करियर, मिलेगी अच्छी नौकरी की भी संभावनाएं हैं।

 Career after 12th: साइंस स्टूडेंट्स
 Pharmacy एक बेहतर scope है, career option के चुनाव में। स्टूडेंट्स बना सकते हैं शानदार करियर, मिलेगी अच्छी नौकरी की भी संभावनाएं हैं।

Career after 12th: साइंस स्टूडेंट्स
 Pharmacy एक बेहतर scope है, career option के चुनाव में। स्टूडेंट्स बना सकते हैं शानदार करियर, मिलेगी अच्छी नौकरी की भी संभावनाएं हैं।



12th की परीक्षा खत्म होते ही या उससे पहले से ही स्टूडेंट्स और अभिभावक दोनों के मन मे उज्ज्वल भविष्य के लिए तरह तरह के विचार कोर्सेज, कॉलेज आदि की चुनाव के लिए मन मे द्वंद्व चलने लगते हैं।


Career Options: अगर स्टूडेंट्स की 12वीं में साइंस स्ट्रीम है, तो फार्मेसी में करियर बनाना एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन होगा। इसमें स्टूडेंट्स अलग-अलग फील्ड में काम करने से लेकर अच्छी सैलरी कमाने तक के अवसर मिलते हैं।


Career In Pharmacy: साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करने वालों के लिए फार्मेसी एक बेहतरीन करियर ऑप्शन है। ये कई मेडिकल जॉब की तुलना में भी एक अच्छा career option हो सकता है। 

लेकिन अब सवाल यहाँ ये है कि आखिर इस ओर आप कदम कैसे बढ़ाएंगे, क्या प्रक्रिया होगी और भविष्य में करियर कैसे बनेगा?

Career after 12th: साइंस स्टूडेंट्स
 Pharmacy एक बेहतर scope है, career option के चुनाव में। स्टूडेंट्स बना सकते हैं शानदार करियर, मिलेगी अच्छी नौकरी की भी संभावनाएं हैं।


यहां हम आपको इन सभी सवालों के जवाब देने जा रहे हैं-

फार्मेसी बहुत ही अच्छा career option तो है, लेकिन इसकी पढ़ाई के लिए एड्मिशन कैसे लें?

तो सबसे पहले सबसे अहम और बेसिक जरूरत है कि 12वीं (10+2) में विज्ञान यानी साइंस स्ट्रीम होनी चाहिए। विभिन्न स्तरों पर फार्मेसी के पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं और किसी भी फार्मा पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने के लिए, स्टूडेंट्स को विशेष सिलेबस के लिए जरूरी क्राइटेरिया को पूरा करने की आवश्यकता होती है।

फार्मेसी में डिप्लोमा (D.pharma)

कोई भी स्टूडेंट्स जिसने भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और गणित के साथ उच्च माध्यमिक शिक्षा पूरी की हो तो वे फार्मेसी (pharmacy) चुन सकते हैं।

फार्मेसी में स्नातक (B. Pharma) प्राप्त करने के लिए:-

कोई भी स्टूडेंट्स जिसने राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय शिक्षा बोर्ड से अपनी उच्च शिक्षा पूरी की हो। भौतिकी(physics) रसायन विज्ञान(chemistry), गणित(math), या जीव विज्ञान(biology) और अंग्रेजी(english) विषयों का अध्ययन किया हो और उनकी उम्र कम से कम 17 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हों।

मास्टर ऑफ फार्मेसी (M. Pharma) करने के लिए जरूरी है कि स्टूडेंट्स फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) से स्वीकृत किसी फार्मेसी कॉलेज से जरूरी अंकों के साथ स्नातक यानी बी. फार्मा (B.Pharma) की डिग्री पूरी कर चुके हो।

फिर अगर आपको और भी पढ़ाई करनी हो तो आप:

डॉक्टर ऑफ फार्मेसी (D. Pharma) कर सकते हैं:

ये छह साल का पाठ्यक्रम होता है। उम्मीदवारों को किसी भी राज्य या राष्ट्रीय शिक्षा बोर्ड से उच्च शिक्षा पूरी की होनी चाहिए। इतना ही नहीं अतिरिक्त विषय के रूप में गणित या जीव विज्ञान (BIOLOGY) के साथ अनिवार्य विषयों के रूप में भौतिकी (Physics) और रसायन विज्ञान (Chemistry) का अध्ययन किया हो। प्रवेश के वर्ष में कम से कम 17 वर्ष की आयु पूरी होनी चाहिए। फार्मेसी में डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार भी इसके लिए योग्य हैं।


कैसे मिल सकता है,ऐडमिशन या दाखिला ?

कोर्सेस की पूरी जानकारी तो हमने आपको दे दी, अब बारी है  ये जानने की, कि इन पाठ्यक्रमों में एडमिशन कैसे मिलेगा।

फार्मेसी पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने के लिए, छात्रों को अपनी 10+2 (उच्च शिक्षा) की पढ़ाई पूरी करनी होती है और राष्ट्रीय स्तर या राज्य स्तर की फार्मेसी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना होता है।

राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट GPAT है। आप परीक्षा की योग्यता मानदंड के अनुसार राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षाओं जैसे- TS EAMCET (तेलंगाना), APEAMCET (आंध्र प्रदेश), BCECE (बिहार), WBJEE (पश्चिम बंगाल) आदि के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अलग-अलग निजी और शासकीय विश्वविद्यालय भी परीक्षाएं कराते हैं। कुछ प्रसिद्ध विश्वविद्यालय स्तर की परीक्षाएं हैं जैसे BVP CET (भारती विद्यापीठ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट), IPU CET (इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट), MHT CET (महाराष्ट्र हेल्थ एंड टेक्निकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट)


कई संस्थान 12वीं के अंकों के आधार पर भी फार्मेसी कोर्स में सीधा प्रवेश देते हैं।

फार्मेसी की पढ़ाई कहां कर सकते हैं ?

Career after 12th: साइंस स्टूडेंट्स
 Pharmacy एक बेहतर scope है, career option के चुनाव में। स्टूडेंट्स बना सकते हैं शानदार करियर, मिलेगी अच्छी नौकरी की भी संभावनाएं हैं।



फार्मास्युटिकल क्षेत्र में करियर आगे बढ़ाने के लिए शीर्ष संस्थान-


नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च - मोहाली (http://www.niper.gov.in/)


डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी - मुंबई (https://www.ictmumbai.edu.in/Deptindex.aspx?page=a&ItemID=cs&nDeptID=m)


यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज, पंजाब यूनिवर्सिटी - चंडीगढ़ (https://pharma.puchd.ac.in/)


फैकल्टी ऑफ फार्मेसी, जामिया हमदर्द - दिल्ली (http://www.jamiahamdard.ac.in/academic/faculty_of_pharmacy.htm)


मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज - मणिपाल (https://manipal.edu/mcops-manipal.html)


जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मैसूर (https://jssuni.edu.in/JSSWeb/)

इनके साथ ही बनारस हिंदू विश्वविद्यालय,जादवपुर विश्वविद्यालय,  बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान भी फार्मेसी के क्षेत्र में अच्छे संस्थान हैं।

फार्मेसी में करियर कैसे बनाएं?
फार्मेसी कोर्स पूरा होने के बाद छात्रों को बहुत सारे अवसर मिलते हैं। इनमें से कुछ अहम हम आपको बता रहे हैं -

Pharmacy course करने के बाद सरकारी क्षेत्र में अच्छे अवसर उपलब्ध है:
आप सरकारी क्षेत्र में भी काम कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी विदेशी कंपनी में भी काम कर सकते हैं।

फार्मास्युटिकल कंपनी या फार्मासिस्ट
कोर्स के बाद आप फार्मास्युटिकल कंपनी में काम कर सकते हैं या फार्मासिस्ट के रूप में अभ्यास कर सकते हैं। सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में छात्रों के लिए बड़ी संख्या में अवसर उपलब्ध हैं।

फार्मास्युटिकल कंपनी या फार्मासिस्ट  course के बाद मैनेजमेंट और मार्केटिंग :

फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट और मार्केटिंग क्षेत्र में प्रोडक्शन मैनेजर, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, एरिया मैनेजर आदि के रूप में भी अपना करियर बना सकते हैं।
कुछ प्रोफेशन हैं जिसमे आप फार्मेसी प्रोफाइल्स के साथ काम कर सकते हैं- 
केमिकल/ड्रग टेकनिशियन, ड्रग थेरेपिस्ट, ड्रग इंस्पेक्टर, फार्मेसिस्ट, पैथोलॉजी लैब, रिसर्च ऑफिसर, हेल्थ इंस्पेक्टर, हॉस्पिटल ड्रग कॉर्डिनेटर आदि।

उम्मीद है मेरे पाठकों को ये आर्टिकल (Career after 12th: साइंस स्टूडेंट्स:Pharmacy एक बेहतर scope है, career option के चुनाव में। स्टूडेंट्स बना सकते हैं शानदार करियर, मिलेगी अच्छी नौकरी की भी संभावनाएं हैं।") जरूर पसंद आएगी, और जिन बच्चों ने अभी तक अपने करियर का ठीक से डिसाइड नही कर पाएं हैं, उनको सहूलियत मिलेंगी।
मिलती हूँ, Career after 12th: साइंस स्टूडेंट्स के कुछ और सजेशन के साथ। आपका बहुत बहुत धन्यवाद🙏


#Career_after_12th_साइंस_स्टूडेंट्स_Pharmacy_एक_बेहतर_scope_है_career_option_के_चुनाव_में_स्टूडेंट्स_बना_सकते_हैं_शानदार_करियर_मिलेगी_अच्छी_नौकरी_की_भी_संभावनाएं_हैं।

Career-after-12th-science-students-pharmacy-ek-behtar-scope-hai-career-option-ke-chunav-me-students-bna-skte-hain-shandar-career-milegi-acchi-naukri-ki-sambhavnaen-bhi-hai

 ✍️Shikha Bhardwaj




 

Post a Comment

If you have any doubt, please let me know.

Previous Post Next Post