My Poetry, Kavita

My Poetry, Kavita

My Poetry, Kavita



2_ यादों के पिटारे से आज फिर लौट आया मेरा बचपन

3_ बाबस्ता आँखों मे ईक तस्वीर इस कदर ठहरी, आईना सामने था और अक्स उसकी उभड़ी।

4_  उम्र की ये किताब, शाम की तरह ढल गई।

5_ " गाँव " उमंगो और खुशियों का डेरा।

6_ देवों के देव, आदिदेव के सूत गजानन 🍃💐

7_ पलक के पर्दे गिरते ही वक़्त में, जिंदगी की तमाम उम्र कैद हो गई।

8_ "जिंदगी" कभी आओ न! पर आहट के बिना।

9_ वक्त से कुछ लम्हे निकालकर, आज एक मुलाकात खुद से।

10_ इश्के दौर से गुज़र रहे हो...! तुम तो आसमां के परिंदे से उड़ रहे हो।

11_  कोड़ा कागज़-कोड़ा मन_koda kagaz-koda man

12_ Vakt_वक्त

13_ परवाज, संस्कारों और संस्कृति की।

14_ ये खिड़कियां जो खुली है, खुली ही रहने दो,Ye-khidkiyaan-jo-khuli-hain-khuli-hi-rahne-do 

15_ यादों के पिटारे से.... आज फिर लौट आया मेरा बचपन

16_ हवाओं संग तुम्हारी यादों की आहटें।

17_  ये विरानियाँ मुझे भाने लगी है... अब हर्फे इन वीरानियों का नुकसान हरगिज नही।

18_ ये साल कुछ अलग है, "A tribute to corona warriors"

19_ "पुनः चमकेगा दिनकर" Bharat Ratn Atal Bihari Ji ki kavita











Post a Comment

If you have any doubt, please let me know.