क्या लाइफ उतनी ही आसान होती, अगर google नही होता, सोचिए,jaane कंपनी से जुड़ी खास बातें, जबकि Google,september में पूरे 24 साल का हो जाएगा,

क्या लाइफ उतनी ही आसान होती, अगर google नही होता, सोचिए

 क्यों नही जानें कंपनी से जुड़ी खास बातें, जबकि Google,september में पूरे 24 साल का हो जाएगा,

क्या सोच सकते हैं! अगर आज google नही होती तो हमारी ज़िन्दगी कैसी होती?

जी हाँ google अब इस september में पूरे 24 साल का हो जाएगा, इस मौके पर जानें कंपनी से जुड़ी खास बातें:


 आइए आज मै गूगल से जुड़ी उन सारी जानकारियों को आपसे साँझा करने का प्रयास करती हूँ।

सबसे पहले Google पर ईमेल आईडी कैसे बनाएंगे? गूगल(Google) कब बना? गूगल के फायदे जैसे कई सवालों पर पर्दा हटाते हैं:


Google Kaise bana



क्या आप जानते हैं?

विकिपीडिया के मुताबिक गूगल, Amazon, Apple और Facebook के साथ दुनिया की चार दिग्गज कंपनियों में से एक है. पिछले साल, Google की मूल कंपनी अल्फाबेट की अनुमानित कीमत 137 बिलियन डॉलर थी.


गूगल से जुड़ी खास बातें: 


क्या आप गूगल से जुड़ी कुछ खास बातों को जानते हैं?

आपकी जानकारी के लिए बता दूं :

तो लैरी पेज और सर्गे ब्रिन ने Google.stanford.edu(गूगल.स्टैनफोर्ड.एडु.)एड्रेस पर इंटरनेट सर्च इंजन बनाया था, और  जिसका नाम BackRub रखा गया और इसी को बाद में बदलकर Google कर दिया गया. 15 सितंबर 1995 को Google.com डोमेन का रजिस्ट्रेशन हुआ था, लेकिन गूगल को कंपनी के तौर पर 4 सितंबर 1998 को रजिस्टर किया गया था.


और अब फिर से september में पूरे 24 साल का हो जाएगा Google, इस मौके पर जानें कंपनी से जुड़ी खास बातें


गूगल का 24 वां जन्मदिन आनेवाला है. इस मौके पर कंपनी ने खास डूडल तो बनाएगी ही, फ़िलहाल यहां जानतें हैं कंपनी से जुड़ी कई खास बातें.

Google की खोज किसने की ?


तो वो दो महान नाम जिसने google की खोज की, वो हैं, लैरी पेज और सर्गे ब्रिन जिसने की थी Google की खोज:


दुनियाभर में 100 से ज्यादा भाषाओं में होता है ऑपरेट


Google अब 24साल का हो जाएगा. इस मौके पर भी गूगल अपना खास डूडल बनाएगा ही, जैसे कि 21 साल का होने पर  1998 का एक डेस्कटॉप कम्प्यूटर और पुराना गूगल होम पेज नजर आ रहा था। हर साल कंपनी  अपने बर्थडे पर एक वीडियो डूडल जारी करती है और काफी पुरानी यादें भी ताजा करती है।

क्या सोच सकते हैं! अगर आज google नही होती तो हमारी ज़िन्दगी कैसी होती?
जी हाँ google अब इस september में पूरे 24 साल का हो जाएगा, इस मौके पर जानें कंपनी से जुड़ी खास बातें:



ऐसे हुई थी google (गूगल) की शुरुआत:


4 सितंबर 1998 को गूगल की खोज आधिकारिक तौर पर Larry Page और Sergey Brin द्वारा की गई थी. इसकी शुरुआत वास्तव में एक रिसर्च प्रोजेक्ट के तौर पर हुई थी. तब ये दोनों स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स थे. इन स्टूडेंट्स ने लिखा था 'हमने अपने सिस्टम का नाम Google रखा है, क्योंकि ये 10100 या googol के लिए कॉमन स्पेलिंग है और ये हमारे लार्ज स्केल सर्च इंजन बनाने के लिए लक्ष्य पर फिट बैठता है।


Google Doodle:


100 से भी ज्यादा भाषाओं में ऑपरेट होता है।

इन दोनों स्टूडेंट्स ने एक सर्च इंजन बनाया, जो वर्ल्ड वाइड वेब पर अलग-अलग पेजेज के महत्व को निर्धारित करने के लिए लिंक का उपयोग करता था. तब से लेकर अब तक Google सर्च इंजन के तौर पर दुनियाभर में लोगों की पहली पसंद है। टाइप करते ही हमे दुनियां के लगभग हर सवाल का ज़बाब मिल जाता है। मौजूदा वक्त में गूगल दुनियाभर में 100 से भी ज्यादा भाषाओं में ऑपरेट होता है . कंपनी के मुताबिक गूगल कई ट्रिलियन सर्च क्वेरी का जवाब देता है.



 Google (गूगल) एक अमेरिकी कंपनी है, जिसकी शुरुआत सन1998 में सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज द्वारा की गई थी जो होल्डिंग कंपनी Alphabet Inc. की सहायक कंपनी है। दुनिया भर में 70 प्रतिशत से अधिक ऑनलाइन खोज को अधिकांश इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के अनुभव के केंद्र में रखते हुए Google द्वारा नियंत्रित किया जाता है। इसका मुख्यालय माउंटेन व्यू कैलिफोर्निया(California) में है।


Google ने कई प्रोडक्ट भी लॉन्च किए है:


तेजी से विकास की अवधि के दौरान कंपनी ने Gmail, गूगल डॉक्स, गूगल ड्राइव, गूगल वॉयस और क्रोम नामक एक वेब ब्राउज़र सहित कई तरह के उत्पाद पेश किए। इसने स्ट्रीमिंग वीडियो प्लेटफॉर्म YouTube और Blogger.com का भी सेक्टर रखा है। आज के समय में गूगल कंपनी ने कई तरह के प्रोडक्ट को लॉन्च कर दिया है।

2015 में Google ने Alfabet अल्फाबेट नाम के समूह के तहत डिवीजनों और कर्मियों का पुनर्गठन किया। सर्गेई ब्रिन नवगठित मूल कंपनी, लैरी पेज द सीईओ के अध्यक्ष बने। Google में ब्रिन का पद सुंदर पिचाई के प्रचार से भरा हुआ था। सामूहिक रूप से अल्फाबेट और इसकी सहायक कंपनियां लगातार दुनिया की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान और प्रभावशाली कंपनियों में शुमार हैं।

क्या सोच सकते हैं! अगर आज google नही होती तो हमारी ज़िन्दगी कैसी होती?
जी हाँ google अब इस september में पूरे 24 साल का हो जाएगा, इस मौके पर जानें कंपनी से जुड़ी खास बातें:




Google पर कैसे बनाएं Google Account:


सबसे पहले www.google.com पर जाएं,


उसके बाद पेज के ऊपरी-दाएं कोने में साइन इन करें।


उसके बाद खाता बनाएँ पर क्लिक करें।


उसके बाद साइनअप फॉर्म दिखाई देगा। जिसमें अपना नाम, जन्म तिथि जैसी कई आवश्यक जानकारी को दर्ज करने प्रॉसेस को कार्यरत करना होगा।


Google की सेवा की शर्तें और गोपनीयता नीति की समीक्षा करें चेकबॉक्स पर क्लिक करें, फिर अगला चरण क्लिक करें।


क्रिएट योर प्रोफाइल पेज दिखाई देगा। यदि आप अपनी प्रोफ़ाइल में कोई फ़ोटो जोड़ना चाहते हैं, तो फ़ोटो जोड़ें पर क्लिक करें। यदि आप इस समय कोई प्रोफ़ाइल फोटो सेट नहीं करना चाहते हैं, तो अगला चरण क्लिक करें।


उसके बाद आपका खाता बन जाएगा और Google वेलकम पेज दिखाई देगा।


अब बारी है,


Google पर EMAIL ID कैसे बनाएं ?


सबसे पहले Create Your Google Account पर क्लिक करें।


उसके बाद अपना पूरा नाम डालें।

अब अपना यूजर नाम बनाएं।

इसके बाद एक यूनिक पासवर्ड सेट करें।

इसके बाद एक मोबाइल नंबर दर्ज करें।


अब Alternative EMAIL दर्ज करें। इसके बाद जन्मतिथि और जेंडर सेट करें।


इसके बाद Privacy और Terms को अनुमति दें।

अब आप email का इस्तेमाल कर सकते हैं।


Google Company ने लॉन्च किए कई प्रोडक्ट


तेजी से विकास की अवधि के दौरान कंपनी ने Gmail, गूगल डॉक्स, गूगल ड्राइव, गूगल वॉयस और क्रोम नामक एक वेब ब्राउज़र सहित कई तरह के उत्पाद पेश किए। इसने स्ट्रीमिंग वीडियो प्लेटफॉर्म YouTube और Blogger.com का भी सेक्टर रखा है। आज के समय में गूगल कंपनी ने कई तरह के प्रोडक्ट को लॉन्च कर दिया है।

2015 में Google ने अल्फाबेट नाम के समूह के तहत डिवीजनों और कर्मियों का पुनर्गठन किया। सर्गेई ब्रिन नवगठित मूल कंपनी, लैरी पेज द सीईओ के अध्यक्ष बने। Google में ब्रिन का पद सुंदर पिचाई के प्रचार से भरा हुआ था। सामूहिक रूप से अल्फाबेट और इसकी सहायक कंपनियां लगातार दुनिया की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान और प्रभावशाली कंपनियों में शुमार हैं।


 Kya-life-utni-hi-aasan-hoti-agar-google-nhi-hota-sochie

jaane-company-se-judi-khas-baaten-Google-september-me-pure-24-saal-ka-ho-jaaega.


#क्या_लाइफ_उतनी_ही_आसान_होती_अगर_google_नही_होता_सोचिए

 #jaane_कंपनी_से_जुड़ी_खास _बातें_जबकि_Google_september_में_पूरे_24_साल_का_हो_जाएगा.



Aparichita यूँ तो poetry की ब्लॉग है, लेकिन काम करने के बाद इसमें बहुत सारी ऐसी जानकारी प्राप्त करनी जरूरी है, जो blogger को मालूम होनी ही चाहिए। वरना हम लिखते रहेंगे और कोई views नही आएगा, फिर कोई फायदा नहीं और अंत मे ऊब कर आप अपने passion को आसानी से छोड़ने पर मजबूर हो जाते है। मेरे साथ भी लगभग ऐसा ही हो रहा था लेक़िन मैं फिर भी डटी रही।

और अब मेरी कोशिश है, की जो भी मुझे पढ़ते हैं या जिनकी भी blogger बनने की ईक्षा है, उन्हें इन सब कठिनाइयों से नही गुजरना पड़े। इसलिए मैं step by step blogging से जुड़ी सारी जानकारी आपके सामने रखने की कोशिश करूंगी, जिससे आप भी top class के blogger बन सके।

 Aparichita हरदम हरवक्त आपके साथ है। Aparichita कुछ अपने, कुछ पराए, कुछ अंजाने अज़नबी के दिल तक पहुँचने का सफर। aparichita इसमें लिखे अल्फ़ाज़ अमर रहेंगे, मैं रहूं न रहूं, उम्मीद है, दिल के बिखड़े टुकड़ो को संभालने का सफर जरूर आसान करेगी। aparichita, इसमें कुछ अपने, कुछ अपनो के जज़बात की कहानी, उम्मीद है आपके भी दिल तक जाएगी।


✍️Shikha Bhardwaj ❣️

Post a Comment

If you have any doubt, please let me know.

Previous Post Next Post