#Career_after_12th_साइंस_स्टूडेंट्स
What is Biotechnology? Scope and Career Opportunities(बियोटेक्नॉलॉजी क्या है? और इसके स्कोप एवं कैरियर ओपोर्चुनिटी क्या क्या है ?)
#Career_after_12th_साइंस_स्टूडेंट्स
What is Biotechnology? Scope and Career Opportunities(बियोटेक्नॉलॉजी क्या है? और इसके स्कोप एवं कैरियर ओपोर्चुनिटी क्या क्या है ?)

What is Biotechnology? Scope and Career Opportunities(बियोटेक्नॉलॉजी क्या है? और इसके स्कोप एवं कैरियर ओपोर्चुनिटी क्या क्या है ?
What is Biotechnology? Scope and Career Opportunities(बियोटेक्नॉलॉजी क्या है? और इसके स्कोप एवं कैरियर ओपोर्चुनिटी क्या क्या है ?
What is Biotechnology in Hindi - बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) में करियर कैसे बनाए ?
बायोटेक्नोलॉजी(Biotechnology) सुनने में भले ही नया लगे लेकिन ये कई साल पुराना टेक्नोलॉजी है और आज के समय में बायोटेक्नोलॉजी(Biotechnology) के क्षेत्र में करियर विकल्प काफी ज्यादा बढ़ चुके है ऐसे में students या youngesters को Biotechnology से जुडी हर तरह की जानकारी होनी चाहिए। इसलिए इस लेख या article में हम Biotechnology(जैव प्रोधोगिकी) क्या है, इसमें अपना करियर कैसे बना सकते हैं के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
बायोटेक्नोलॉजी क्या है? (What is Biotechnology in Hindi)
12th के result बहुत पहले से ही आ चुके हैं, students, अपनी अपनी रुची के हिसाब से कोई NEET में तो कोई MAINS stream में अपने- आपको सफल बनाने की कोशिशों में लगाए हुए हैं।
दूसरी तरफ हमारी देश की सबसे बड़ी चुनौती जनसंख्या है, किसी भी पोस्ट के लिए वैकेंसी, सैकड़ो या हज़ारों में निकलती है, लेकिन एप्लिकेशन फॉर्म लाखों में भरे जाते है। उसमें जो बिरले होते हैं वो तो निकल जाते हैं, लेकिन बाक़ी सब अटक जाते हैं।
NEET या MAINS में जिनका सेलेक्शन नही होता है, उन बच्चों को फिर खुद को समझा पाना मुश्किल होता है कि अब उनके लिए क्या, वो अब क्या करे? किस फील्ड में जाए, निर्णय लेना बहुत मुश्किल होता है, और धीरे धीरे डिप्रेशन का शिकार होने लगते हैं। उन्ही सब समस्याओं से निज़ात पाने के लिए मैं आपलोगो के लिए कुछ कैरियर ऑप्शन के सुझाव लाई हूँ, उम्मीद है आपलोगो के काम आएगी।
NEET में यदि students सफल नही होते हैं, तो उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है, बहुत से ऐसे courses हैं, जिन्हें करने के बाद बच्चें अपना भविष्य सिक्योर कर सकते हैं। उन्ही courses में
से एक है:
Biotechnology(जैव प्रौद्योगिकी):
What is Biotechnology? Scope and Career Opportunities(बियोटेक्नॉलॉजी क्या है? और इसके स्कोप एवं कैरियर ओपोर्चुनिटी क्या क्या है, आज हम उन्हें विस्तार से आपके सामने रखेंगे)
![]() |
What is Biotechnology? Scope and Career Opportunities(बियोटेक्नॉलॉजी क्या है? और इसके स्कोप एवं कैरियर ओपोर्चुनिटी क्या क्या है ?
Biotechnology या जैव प्रौद्योगिकी जिसे Biotech के नाम से भी जाना जाता है। यह विज्ञान की ऐसी शाखा है जिसमे बायोलॉजी और टेक्नोलॉजी शामिल होता है। यह ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसमे living organisms (जीव जंतु ) और उनके प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके बेहतर प्रोडक्ट तैयार किये जाते है ताकि पेड़ पौधो और जीव जन्तुओ के नस्ल को और भी ज्यादा बेहतर बनाया जा सके।
Biotechnology साइंस का एक interdisciplinary branch है जो students और youngsters को frontiers of science को explore करने का ample opportunities provide करता है।
बायोटेक्नोलॉजी एक ऐसी शाखा है जो हमारे जीवन को अच्छा बनाने के लिए कई सारे नए नए और बेहतर चीजों का निर्माण करते है। फिर चाहे वो पोधो के नए और बेहतर किस्म तैयार करना हो जिनसे पैदावार अच्छे से हो सके और हमे ताजे और अच्छी Quality के फल और सब्जिया मिल सके। या फिर जीव जन्तुओ के लिए अच्छे प्रोडक्ट को तैयार करना हो जिनसे उनके नस्ल में सुधार हो सके।
Biotechnology का मतलब अच्छे से समझने के बाद अब यह जानना भी बेहद जरुरी है कि आखिर बायोटेक्नोलॉजी की खोज कब हुई और किसने की।
Biotechnology(जैव प्रौद्योगिकी) की खोज:
सन 1973 में Stanley N. Cohen और Herbert W. Boyer ने मिलकर Recombinant DNA (rDNA) की खोज की। जिसके बाद बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री का विकास तेजी से शुरू हुआ। दोस्तों बायोटेक्नोलॉजी शब्द का प्रयोग 1919 में सर्वप्रथम हंगरी के एग्रीकल्चर इंजीनियर कार्ल एरेकी ने किया था।
Biotechnolgy किसी specific industry or job को refer नही करता है।
Biotechnology एक ऐसा aplication है,जो बहुत बड़े पैमानें पर various industrial sectors को जैसे food, textiles, pharmaceutical, agriculture, animal husbandry और भी बहुत कुछ, सभी को विशालतम रूपमे पूरा करता है।
आपको जानकर हैरानी होगी भारत में बायोटेक्नोलॉजी को शुरू करने वाली एक महिला है जिसका नाम किरण मजूमदार शॉ है। जो विश्व के प्रसिद्ध बायोटेक्नोलॉजी कंपनी Biocon Limited की founder है।
दोस्तों Biotechnology की कई सारी शाखा होती है जो अलग अलग क्षेत्र से संबंधित है। तो अब हम उसे भी अच्छे से जान लेते है।
बायोटेक्नोलॉजी के शाखाएं
Biotechnology की मुख्यतः चार प्रकार की शाखाये होती है जो इस प्रकार है -
Blue Biotechnology
Red Biotechnology
White Biotechnology
Green Biotechnology
Blue Biotechnology :
Blue Biotechnology का इस्तेमाल समुद्री और जलीय पर्यावरण के क्षेत्र में किया जाता है। ताकि समुद्री जल जीव जन्तुओ का प्रसार करने के लिए नए तकनीक की खोज और उनका विकास किया जा सके।
Red Biotechnology :
Red Biotechnology का प्रयोग चिकित्सा के क्षेत्र में नई नई खोज और दवाइयों का निर्माण करने के लिए किया जाता है। इस टेक्नोलॉजी में कमजोर हो चुके मानव ऊतक(tissue) को दोबारा से पुनर्जीवित करने के लिए स्टेम कोशिका(stem cells) को उपयोग में लाया जाता है।
White Biotechnology:
इस तकनीक का प्रयोग औद्योगिक क्षेत्र में नए नए रसायनो का खोज और विकास करने के लिए किया जाता है इसके साथ ही परिवहन के लिए नए ईंधन का विकास करने के लिए भी White Biotechnology का प्रयोग किया जाता है।
Green Biotechnology
इस बायोटेक्नोलॉजी का प्रयोग कृषि के क्षेत्र में कीटनाशक पदार्थो को तैयार करने और फसलों की पैदावार बेहतर करने वाले पदार्थो को तैयार करने के लिए किया जाता है।
इसके अलावा Biotechnology यानी जैव प्रोधोगिकी का इस्तेमाल मेडिकल के क्षेत्र में नए दवाओं का खोज करने और उसका उत्पादन करने तथा जेनेटिक टेस्ट करने के लिए किया जाता है। ऐसा होने से आज के समय में दवाईया बड़े आसानी से मिल जाती है और उनकी कीमत भी कम होती है। इसके अलावा मेडिकल क्षेत्र में Biotechnology का प्रयोग करके बहुत सारी जानलेवा बीमारियों की दवाईयाँ तैयार कर ली गयी है। कोरोना बीमारी से बचने के लिए बनाई गयी वैक्सीन भी Biotechnology की देन है।
कृषि के क्षेत्र में भी Biotechnology अपनी अहम भूमिका निभाती है इसकी सहायता से फसलों की पैदावार बढ़ाना संभव हो पाया है।
अब आगे बायोटेक्नोलॉजी में अपना करियर बनाने के लिए कौन कौन से कोर्स करने के विकल्प है, उनपर चर्चा करते हैं।
Biotechnology में करियर कैसे बनाए ?
Biotechnology यानि जैव प्रौद्योगिकी में कई सारे कोर्स मौजूद है आईये उसके बारे में अच्छे से जानते है।
Diploma Course
बायोटेक्नोलॉजी से जुड़ा कोर्स करने के लिए आप 10वी के बाद भी प्रवेश ले सकते है क्युकी इस क्षेत्र में कई सारे कोर्स उपलब्ध है जैसे डिप्लोमा कोर्स। अगर आपने 10वी कक्षा पास कर लिया है तो आप इसके डिप्लोमा कोर्स को कर सकते है। इसकी समय अवधि 3 सालो की होती है। इसके लिए आपको राज्य द्वारा आयोजित Entrance Exam को पास करना पड़ेगा, आप चाहे तो किसी कॉलेज में सीधे एडमिशन भी ले सकते है।
बायोटेक्नोलॉजी विषय में कोई भी कोर्स करने के पहले आपका Science में रूचि होना बहुत जरुरी है क्युकी अगर आपको Science में नई खोज, Research, experiment करने का Interest नहीं होगा तो आपका बायोटेक्नोलॉजी कोर्स करना व्यर्थ साबित होगा।
Under Graduate Course
यदि आप 12वी के बाद बायोटेक्नोलॉजी कोर्स करना चाहते है, तो आप B.Sc Biotechnology कोर्स कर सकते है जिसकी समय अवधि 3 साल की होती है। वही B.Tech Biotechnology कोर्स की समय अवधि 4 सालो की होती है।
इस कोर्स को करने के लिए आपका 12वी साइंस स्ट्रीम (Physics, Chemistry, Maths, Biology) से होना जरुरी है। इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आपको Entrance Exam पास करना होगा जबकि कई सारे कॉलेज ऐसे भी है जो आपको इस कोर्स में सीधे प्रवेश दे देते है।
Post Graduate Course
बात करे पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स कि तो बायोटेक्नोलॉजी में अपना ग्रेजुएशन/स्नातक पूरा करने के बाद आप चाहे तो पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स M.Sc Biotechnology या फिर M.Tech Biotechnology में प्रवेश ले सकते है। इस कोर्स को करके आप बायोटेक्नोलॉजी में अपनी अच्छी पकड़ बना लेंगे और इस क्षेत्र से जुड़े बेहतर करियर opportunity को भी हासिल कर लेंगे। इस कोर्स की समय अवधि 2 साल की होती है।
बायोटेक्नोलॉजी में M.Sc करने के लिए आपको JAM, और M.Tech करने के लिए GATE जैसे प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा।
Doctoral Program
बायोटेक्नोलॉजी में post graduate पूरा करने के बाद अगर आप Doctoral ( डॉक्टर की उपाधि) की डिग्री लेना चाहते है तो आपको PhD कोर्स के लिए आवेदन करना होगा। इस कोर्स की समय अवधि 3 से 4 सालो की होती जो रिसर्च वर्क के ऊपर निर्भर करता है।
बायोटेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेडुएशन कोर्स करने के दौरान आप चाहे तो जेनेटिक्स, इम्यूनोलॉजी, युरोलॉजी, फार्माकोलॉजी, Biostatistics (जैव सांख्यिकी), एनिमल हस्बेंड्री और मॉलिक्यूलर बायोलॉजी में से किसी एक में Specialization भी कर सकते है।
Biotechnology में career Opportunity
बायोटेक्नोलॉजी में कोर्स करने के बाद आप कई सारे क्षेत्र में से अपने पसंद के करियर विकल्प को चुन सकते है। जैसे Medical Writing, हेल्थ केयर सेंटर, एनिमल हस्बेंड्री, जेनेटिक्स इंजीनियरिंग, Research Laboratory, Agriculture Sector, खाद्य निर्माण उद्योग और Pharmaceutical company (दवा कंपनी) आदि
यदि आप बायोटेक्नोलॉजी में डिप्लोमा करते है तो आपके पास पर्यावरण टेक्नीशियन, खाद्य सुरक्षा टेक्नीशियन, दवा अनुसंधान टेक्नीशियन, जैविक आपूर्ति निर्माता और नैदानिक प्रयोगशाला (Clinical Laboratory) जैसे कई सारे जॉब के विकल्प मिल जायेंगे।
Biotechnology में B.Sc करने के बाद आप बायोकेमिस्ट, एपिडेमीओलॉजिस्ट, लैब टेक्नीशियन, रिसर्च साइंटिस्ट, बायोटेक एनालिस्ट, लेक्चरर या प्रोफेसर जैसे पदों पर नौकरी पा सकते है। वही B.Tech से बायोटेक्नोलॉजी में स्नातक करने के बाद आप प्रयोगशाला सहायक, जैव प्रौद्योगिकी निर्यात, बिक्री प्रबंधक, विपणन कार्यकारी प्रशिक्षु, व्यवसाय विकास कार्यकारी, सहायक प्रोफेसर, Medical writing executive, Medical Representative जैसे पदों पर नौकरी पा सकते है।
बायोटेक्नोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट यानि M.Tech कर लेने के बाद आपके पास कई सारे करियर विकल्प मौजूद होते है जैसे माइक्रोबायोलॉजिस्ट, बैक्टीरियोलॉजिस्ट, एम्बीरोलॉजिस्ट, जेनेटिस्ट, इमुनोलॉजिस्ट, मॉलिक्यूलर बायोलॉजिस्ट, बायोएनालिटिकल केमिस्ट, मेडिकल बायोकेमिस्ट, एनवायरनमेंटल केमिस्ट, फार्माकोलॉजिस्ट आदि।
वही M.Sc से बायोटेक्नोलॉजी करने के बाद सीनियर एसोसिएट साइंटिस्ट, रिसर्च बायोकेमिस्ट, सीनियर रेगुलेटरी अफेयर्स एसोसिएट, बायोटेक्नोलॉजी रिसर्चर, एसोसिएट इंजीनियर, क्वालिटी कंट्रोलर, रीजनल मैनेजर जैसे करियर विकल्प होते है।
अगर आप बायोटेक्नोलॉजी में PhD पूरा कर लेते है तो आप जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान, प्रक्रिया इंजीनियर, नैदानिक परियोजना प्रबंधक, प्रमुख जैव प्रौद्योगिकी सलाहकार, अनुसंधान वैज्ञानिक, पेटेंट खोज विश्लेषक भी बन सकते है।
बायोटेक्नोलॉजिस्ट की सैलरी
बायोटेक्नोलॉजी करने के बाद अगर सैलरी की बात की जाए तो यह आपके कोर्स और अनुभव पर निर्भर करता है इसके साथ ही आप जहा काम करते है उस कंपनी पर भी निर्भर करता है।
करियर के शुरुआत में आपको औसतन 2 लाख से 8 लाख सालाना सैलरी पैकेज मिलता है। सबसे अच्छी बात यह है की प्राइवेट और सरकारी दोनों जगहों में इसकी काफी ज्यादा मांग रहती है।
भारत में शीर्ष जैव प्रौद्योगिकी फर्म
भारत में बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कई सारी फर्म काम कर रही है जिनमे से बेस्ट फर्म के नाम इस तरह है -
Serum Institute of India
Biocon Ltd.
Panacea Biotech Ltd.
Novo Nordisk
SIRO Clinpharm
Shantha Biotech
GlaxoSmithKline Pharmaceuticals Ltd.
Wockhardt Ltd.
Indian Immunologicals Ltd.
बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत काफी ज्यादा आगे चली गई है यहाँ कई सारी बायोटेक के क्षेत्र से जुडी कंपनियां काम कर रही है इसलिए यदि आप अपने करियर के रूप में बायोटेक्नोलॉजी को चुनते है तो आप इस क्षेत्र में Specialization करके अपने करियर को शानदार बना सकते है। लेकिन नवाचार और अनुशंधान से जुड़े इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना इतना आसान नहीं है इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपका साइंस के प्रति रूचि होना बहुत जरुरी है इसके साथ ही आपको काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।
यह ऐसी चीज है जिसे देखकर हर कोई चौक जायेगा कि आखिर ऐसा कैसे मुमकिन है। दोस्तों आपको बता दूँ ये किसी तरह का जादू नहीं है दरहसल ये विज्ञान और टेक्नोलॉजी का संयोग है जिसने हमारे लिए हर तरह की चीजों को आसान बनाने की हमेसा कोशिश करती रही है और भविष्य में भी ये कोशिशे जारी रहने वाली है। और इस हैरान कर देने वाली टेक्नोलॉजी को Biotechnology कहा जाता है जिसने हमारी ज़िन्दगी को बहुत ही आसान बना दिया है।
![]() |
What is Biotechnology? Scope and Career Opportunities(बियोटेक्नॉलॉजी क्या है? और इसके स्कोप एवं कैरियर ओपोर्चुनिटी क्या क्या है ?
Biotechnology: की असरदार एक्सपेरिमेंट की वजह से कोई भी सब्जियां आप किसी भी मौसम में कोई भी सब्ज़ी मिल जाती है। ये संभव हुआ है, Biotechnology की नई नई खोज से।
Healthcare
Medicine
Pharmaceutical
Agriculture
Animal husbandry
Genetic engineering
Environmental conservation
Soil biology
Ecology
Textile industry
Cosmetics
Biotechnologists can work for various organisations/industries under these positions:
Medical scientists,
Biological technicians
Medical and Clinical Lab Technologists & Technicians
Biochemists and Biophysicists
Biomedical Engineers
Microbiologists
Epidemiologists
R&D and Process Development Scientists
Biomanufacturing Specialists
Bioproduction Operators
Indian Institutes जो कि actively इनवॉल्व है biotechnology research में वो इस प्रकार है
1. The Government of India National Biotechnology Board (NBTB)
2. The Department of Science and Technology (DST)
3. Council for Scientific and Industrial Research (CSIR)
4. Indian Council for Medical Research (ICMR)
5. Department of Atomic Energy (DAE)
6. Indian Council for Agricultural Research (ICAR)
7. Defense Research Development Organization (DRDO)
8. Indian Institute of Science (IISC)
9. Biotechnology Consortium of India Ltd (BCIL)
Top colleges in India offering Biotechnology:
All the Indian Institute of Technologies
Delhi Technological University (DTU)
Anna University
National Institute of Technology, Warangal
Netaji Subhas Institute of Technology
Vellore Institute Of Technology, Tamil Nadu
Birla Institute of Technology, BIT Mesra
National Institute of Technology (NITC)
Thapar University
Top Universities abroad offering biotechnology:
Columbia University, USA
University of Pennsylvania, USA
Brown University, USA
Northwestern University, USA
Johns Hopkins University, USA
Tufts University, USA
University of Michigan-Ann Arbor, USA
Carnegie Mellon University, USA
Aston University, UK
University of Bristol, UK
University of East London, UK
University of Aberdeen, UK
University of Glasgow, UK
Queens Mary, University of London, UK
University of Newcastle, UK
University of Nottingham, UK
University of Warwick, UK
University of Leeds, UK
Imperial College London, UKके
#career_option
उम्मीद है ये आर्टिकल आपलोगो को पसंद आएगी और #career_option को समझने में भी कारगर साबित होगी।
आप सबका प्यार और विश्वास बना रहे।
Aparichita हरदम हरवक्त आपके साथ है। Aparichita कुछ अपने, कुछ पराए, कुछ अंजाने अज़नबी के दिल तक पहुँचने का सफर। aparichita इसमें लिखे अल्फ़ाज़ अमर रहेंगे, मैं रहूं न रहूं, उम्मीद है, दिल के बिखड़े टुकड़ो को संभालने का सफर जरूर आसान करेगी। aparichita, इसमें कुछ अपने, कुछ अपनो के जज़बात की कहानी, उम्मीद है आपके भी दिल तक जाएगी।