Blog Kaise Banaye (ब्लॉग कैसे बनाए?)– Blogger Par Blog Kaise Banaye
Blog Kaise Banaye, blogger par blog kaise banaye, Blog Se Paise Kaise Kamaye(ब्लॉग कैसे बनाए, blogger पर ब्लॉग कैसे बनाए, ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए?)
Aparichita यूँ तो poetry की ब्लॉग है, लेकिन काम करने के बाद इसमें बहुत सारी ऐसी जानकारी प्राप्त करनी जरूरी है, जो blogger को मालूम होनी ही चाहिए। वरना हम लिखते रहेंगे और कोई views नही आएगा, फिर कोई फायदा नहीं और अंत मे ऊब कर आप अपने passion को आसानी से छोड़ने पर मजबूर हो जाते है। मेरे साथ भी लगभग ऐसा ही हो रहा था लेक़िन मैं फिर भी डटी रही।
और अब मेरी कोशिश है, की जो भी मुझे पढ़ते हैं या जिनकी भी blogger बनने की ईक्षा है, उन्हें इन सब कठिनाइयों से नही गुजरना पड़े। इसलिए मैं step by step blogging से जुड़ी सारी जानकारी आपके सामने रखने की कोशिश करूंगी, जिससे आप भी top class के blogger बन सके।
आज के समय मे, ख़ासकर जब से कोरोना ने कोहराम मचाया है, हर कोई इंटरनेट पर समय बिताना पसंद करने लगा है। साथ ही ज्यादातर लोग अपनी समस्याओं को भी internet के सहारे ही ढूंढकर सुलझाने लग गए हैं।
ऐसे में अगर अपने ब्लॉग पर लिखे article के द्वारा उनकी मदद कर सकू तो खुशी तो होगी ही, साथ मे इस article "Blog Kaise Banaye (ब्लॉग कैसे बनाए?)" को पढ़कर अगर कोई earning करने के काबिल हो जाए तो कितनी अच्छी बात होगी। और साथ मे हमे पढ़ने और समझने वाले साथी भी मिलते रहेंगे।
तो आइए आज हम सुरु करते है, आपके लिए, internet और website की दुनिया मे earning के रास्ते। जैसे जैसे लोग आपके blog या website पसंद करने लगेंगे, वेसे वेसे आपकी earning भी बढ़ती जाएगी। आप अपने blog को अलग अलग category में बना सकते हैं।
आपकी रुचि चाहे जिस लाइन में हों, खाना बनाने से लेकर, marketing, beauti, electronic accesorios or devices, vehicle parts, चाहे जिस किसी लाइन में आपकी जानकारी और पकड़ अच्छी है, आप उसको अपने blog के article में साँझा करे। इतना ही नही अगर आप teacher हैं, तो अपने subject को describe करने का ब्लॉग बना सकते है, जिससे आपके स्टूडेंट घर बैठे अपनी सारी queri को clear कर सके और आपका भी एक part time job सुरक्षित हो जाए।
आपको जानकर हैरानी होगी कि, google.com पर हम जो भी search करते हैं, वो हम जैसों के द्वारा लिखी हुई जानकारी ही है, जिसको गूगल हमारे सामने बस एक click पर हमारे सामने लाता है। लेकिन हाँ ये सबसे जरूरी है कि हम जो भी blog के द्वारा अपनी आर्टिकल लिखते हैं उसकी जानकारी सटीक और सही होनी चाहिए, क्योंकि पूरी दुनिया फिर उसको पढ़ती है। एकबार आपने अपनी आधी-अधूरी जानकारी दे दी, फिर आपके ब्लॉग को पढ़ने कोई नही आएगा और google भी उसको SEO में नही डालेगा।
Blog और website के through publish की गई article या information को google अपने database में store कर लेता है और visitors के search करने पर show करता है।
तो अब आप ब्लॉग पर दिख रहे या सर्च करने पर एक click में जो भी हमारे सामने आता है, कैसे आता है समझ गए होंगे, तो अब मैं आपको
Blog Kaise Banaye (ब्लॉग कैसे बनाए?) और blog से पैसे कैसे कमाए, की सारी जानकारी आपको दूंगी।।
Blogger Par Blog Kaise Banaye(blogger पर ब्लॉग कैसे बनाए):
Blogger.com एक google की ही service है, इसलिए इसके ऊपर पूरा भरोसा किया जा सकता है। इस पर blog बनाने के लिए एक gmail account, computer या mobile aur internet ki facility होनी चाहिए।
इस article में मैं computer या mobile से Free Blog कैसे बनाए? बताऊंगी।
![]() |
Blog Kaise Banaye (ब्लॉग कैसे बनाए?)– Blogger Par Blog Kaise Banaye"अपरिचिता"
1. इसके लिए सबसे पहले गूगल पर जाकर sign up करे, sign up कैसे करना है, वो मैं नीचे link दिया है, उसके सहारे आप आसानी से google पर sign up करना सीख जाएंगे।
इसे भी पढ़े:
2 अब आप अपने browser के URL में blogger.com या blogspot.com open करे।
3 Login करने में बाद, left side में New Blog का button मिलेगा, इसपर click कीजिए।
4 अब आपके सामने जो भी popup window open हुआ है, उसमे अपने blog की details fill करना सुरु कर दीजिए।
मैं एक एक करके आपको सारे details देने का कोशिश करती हूँ।
Title :- इसमें आपको अपने blog ka नाम लिखना है, ध्यान रहे कि blog का नाम जितना छोटा होगा उतना अच्छा रहेगा।
Address: यहाँ पर आपको अपने blog का unique name देना है, जो पहले कभी use नही हुआ हो। स्वाभाविक है कि जो नाम आप डालते हैं वो पहले से website पर मौजूद हो, और आप अपने पसंद का नाम नही डाल पा रहे हो तो, उसमे कोई एक अपना पसंदीदा number डालकर देखे, संभवतः वो no. जुड़ने से आपको आपके पसंद का नाम आपके ब्लॉग के लिए मिल जाए।
Template: ये Blog की Design के लिए होता है, तो आपको जो भी Design अच्छी लगे, आप उसे choose कर सकते हैं।
Step 5. इसके बाद आप।Create Blog button पर click कर दीजिए।
Congratulations! अब आपका blog ready हो चुकाहै, अब आप अपने blog को URL में search कर सकते हैं।
इसी प्रकार से आप Free में WordPress.com पर भी blog बना सकते हैं।
Blog Kaise Banaye, blogger par blog kaise banaye, Blog Se Paise Kaise Kamaye
मुझे उम्मीद है, मेरा ये article "Blog Kaise Banaye (ब्लॉग कैसे बनाए?)" Free Website Blog कैसे बनाएं पसंद आया होगा। अगर ये post आपके लिए helpfull रहा तो मुझे बहुत खुशी होगी। मैं मिलती रहूंगी ब्लॉग से जुड़ी नई जानकारियों के साथ, आप पढ़ते रहे, मुस्कुराते रहे और नए नए ज्ञान बटोरते रहे।