झुमका(Jhumka)
![]() |
झुमका(Jhumka)
सुनो न!
तुम्हारी आँखे क्या कम थी ?
जो तुमने झुमकों को भी बोलना सीखा दिया?
कभी सोचा है....
ये तुम्हारे कानों में लहराते हुए,
कितने सवाल कर जाती है ?
मैं रहता यहीं हूँ...
दिल मेरा अपने साथ ले जाती है।
और फिर झुमकों की रुनझुन....
मेरे दिल की कशिश को यूँ बढ़ाती है...
कि मुझमें मैं कहीं कतरा भर भी बचता नही।
तुम्हारी आँखे क्या कम थी ?
जो तुमने झुमकों को भी बोलना सीखा दिया?
#jhumka
झुमका-Jhumka
झुमका(Jhumka)
यूँ तो हमसे रूठी रूठी सी है,
पर झुमके को कानों में डालकर,
दिल की सारी हाल भी कह सुनानी है।
अपरिचिता_Aparichita
#अपरिचिता, #अभिव्यक्ति, #कविता, #video, #शायरी, #quotes, #Aparichita, #kavita, #Poetry