माना तुम्हारी हर बात सही है...हास्य व्यंग्य
![]() |
माना तुम्हारी हर बात सही है...हास्य व्यंग्य
Ise bhi dekhen:---
माना तुम्हारी हर बात सही है...(you tube video)
माना तुम्हारी हर बात सही है...
लेकिन कैसे ये मैं कह दूं....
कि तूम सही...और मैं गलत हूँ।
गलती भले किसी की हो,
पर गलत तुम हो।
मैं पत्नी हूँ, अधिकार है हमारा...
कि मैं सही और तुम गलत हो।
कैसे ये मैं कह दूं....
कि तुम्हारे क्रेडिट कार्ड से पहले,
मुझे तुम पसंद हो।
मुझे शॉपिंग पसंद है,
पर तुम पसंद हो या नही,
सोच कर बोलूंगी।
पर जो बोलूंगी मैं बोलूंगी....
कैसे ये मैं कह दूं....
कि दूसरों को भी,
तुम्हे ख़राब मैं बोलने दूंगी।
तुम्हें खराब सिर्फ़ मैं बोलूंगी।
#अपरिचिता, #हास्य_व्यंग्य, #अभिव्यक्ति, #कविता, #abhivyakti, #abhivaykti, #Hindi_poetry, #Poetry, #you_tube_Video
Tags
abhivaykti
abhivyakti
Aparichita
Hasy vyangy
Hindi poetry
Poetry
you tube Video
अपरिचिता
अभिव्यक्ति
कविता
हास्य व्यंग्य