माना तुम्हारी हर बात सही है..."हास्य व्यंग्य"Mana tumhari har baat sahi hai"hasy vyangy

माना तुम्हारी हर बात सही है...हास्य व्यंग्य

माना तुम्हारी हर बात सही है...हास्य व्यंग्य


Ise bhi dekhen:---

माना तुम्हारी हर बात सही है...(you tube video)


 माना तुम्हारी हर बात सही है...

लेकिन कैसे ये मैं कह दूं....

कि तूम सही...और मैं गलत हूँ।

गलती भले किसी की हो,

पर गलत तुम हो।

मैं पत्नी हूँ, अधिकार है हमारा...

कि मैं सही और तुम गलत हो।

कैसे ये मैं कह दूं....

कि तुम्हारे क्रेडिट कार्ड से पहले,

मुझे तुम पसंद हो।

मुझे शॉपिंग पसंद है,

पर तुम पसंद हो या नही,

सोच कर बोलूंगी।

पर जो बोलूंगी मैं बोलूंगी....

कैसे ये मैं कह दूं....

कि दूसरों को भी, 

तुम्हे ख़राब मैं बोलने दूंगी।

तुम्हें खराब सिर्फ़ मैं बोलूंगी।


#अपरिचिता, #हास्य_व्यंग्य, #अभिव्यक्ति, #कविता, #abhivyakti, #abhivaykti, #Hindi_poetry, #Poetry, #you_tube_Video

Post a Comment

If you have any doubt, please let me know.

Previous Post Next Post