ईश्क की डायरी।
Ishk ki dayri.
![]() |
ईश्क की डायरी।
Ise bhi dekhen:--
जाने क्या हुआ है!
आँखे सरारत पर उतरी है।
ओठ है कि मन्द मुस्कान,
और अनकहे अल्फ़ाज़ लिए है।
ईश्क की डायरी का जैसे,
ये मुखड़ा पुरा हिसाब लिए हुए है।
धड़कने कहाँ दम लेती है,
देखो वो भी बेहिसाब हुए है।
हवा ने काना-फुशी की है,
पूरे शहर में जैसे,
मेरे ही ईश्क की बात फैली है।
जरा संभल, जरा संभल.... ऐ दिल,
कि हर ईश्क की डायरी....
का आख़िरी पन्ना,
अधूरा फ़साना,
अधूरे अल्फ़ाज़ लिए हुए है।
ज्यों ईश्क अधूरा....
त्यों ईश्क में अल्फ़ाज़ भी अधूरा।
#Ishk_ki_dayri.#अपरिचिता, #अभिव्यक्ति, #कविता, #रोमांटिकशायरी, #शायरी, #abhivyakti, #Aparichita, #Hindi #poetry, #you_tube_Video
Tags
abhivyakti
Aparichita
Hindi poetry
you tube Video
अपरिचिता
अभिव्यक्ति
कविता
रोमांटिकशायरी
शायरी