मामा जी एक खिलौना लाए।

मामा जी एक खिलौना लाए।

मामा जी एक खिलौना लाए।

Ise bhi dekhen:---

Mama ji ek khilauna laae(you tube video).

Mama ji ek khilauna laae.

 मामा जी एक खिलौना लाए।

सुंदर - सलोना सा एक गुड़िया लाए।

आँखे उसकी नीली-नीली,

बाते भी कुछ करती सलोनी।

चाभी पर वो चलती-फ़िरती,

कमर भी है, थोड़ी मटकाती।

मामा जी एक खिलौना लाए।

सुंदर - सलोना सा एक गुड़िया लाए।

मुस्काती भी वो बड़ी निराली,

गाल भी है, उसकी डिम्पल वाली।

सारा दिन मेरे संग है वो रहती,

कपड़े भी माँ ने उसकी बना दी...

रंग-रंगीली सुन्दर वाली।

मामा जी एक खिलौना लाए।

सुंदर - सलोना सा एक गुड़िया लाए।

ये खिलौना मेरा सबसे सलोना,

इसके संग हो रात कटे,

और सुहानी भोर का होना।

मामा जी एक खिलौना लाए।

सुंदर - सलोना सा एक गुड़िया लाए।


#Mama_ji_ek_khilauna_laae.#Kids_hindi_poetry, #अपरिचिता, #अभिव्यक्ति, #you_tube_Video, #Hindi_poetry, #कविता, #kavita





Post a Comment

If you have any doubt, please let me know.

Previous Post Next Post