दिल फिर ईश्क के फ़िराक में है।

 दिल फिर ईश्क के फ़िराक में है।

Dil fir ishk ke firak me hai.

दिल फिर ईश्क के फ़िराक में है।

Ise bhi padhe:--

Dil fir ishk ke firak me hai(you tube video)

दिल है कि फिर ईश्क की फ़िराक में है,

गोया तज़ुर्बा दर्द का लिए बैठा है।


कहता है ईश्क फिर से इक़ बार करेंगे

लगता है, फिर धोखे की फ़िराक में है।


जाने दिल की लगी, फिर दिल्लगी न हो जाए,

ये फिर बाज़ न आने के फिराक में है।


जिस हँसी चेहरे से सदमे में था,

आज फिर कोई नया चेहरा, 

आँखों मे बसाने के फ़िराक में है।


दिल फ़िर ईश्क करेगा,

देखो फिर किस कयामत को

 बुलाने के फिराक में है।



#Dil_fir_ishk_ke_firak_me_hai.#अपरिचिता, #अभिव्यक्ति, #कविता, #शायरी, #abhivyakti, #Aparichita, #रोमांटिकशायरी, #shayri, #you_tube_Video.


Post a Comment

If you have any doubt, please let me know.

Previous Post Next Post