कोरोना वॉरियर।

कोरोना वॉरियर।

corona warrior
कोरोना वॉरियर 🙏🙏



 निःशब्द और स्तब्ध हूँ ,

तुम्हारे कर्तव्यनिष्ठ भाव से ,

आस्चर्यचकित हूँ। 

कहाँ से आया इतना साहस ,

तुम तो बस  एक इंसान भावपरस्त हो। 

इस प्रकृति प्रलय नृत्य की घरी में तुम ,

चट्टान की तरह बस तटस्थ हो। 

तुम डॉक्टर हो ,आर्मी हो,नर्स हो, पैथोलोजिस्ट ,

या हो पुलिस और सफाई कर्मचारी। 

पर सबसे पहले बस एक इंसान मात्र हो। 

फिर भी सबमे एक ही भावना ,

खुद को छोर बस औरो का ख्याल रखना। 

सिर्फ तुम्हारी ड्यूटी ही नहीं ,

ये पी. पी. इ. किट पहनना 

भी तो है चुनौती तुम्हारा । 

फिर भी नहीं करते तुम उफ़ तक। 

डटे रहते हो अपनी ड्यूटी पर। 

क्या माता - पिता और बीबी बच्चे ,

सबको भूले कर्त्तव्य के नीचे। 

समझ नहीं आता करूँ कैसे मै ,

बखान ये तेरा। 

सारे शब्द है फीके तुम पर ,

जो कर सके बखान को बिस्तार तुम्हारा। 

उठ चुके हो सबसे ऊपर,

 तुम हो एक कोरोना वॉरियर। 

नहीं कोई तुमसे बढ़कर ,

तुम हो चुके प्रतिरूप परमात्मा। 

आख़िर में तुमको कहना बस 

सत सत नमन कोरोना वॉरियर। 


#corona_warrior,

#कविता, #अपरिचिता, #अभिव्यक्ति, #abhivyakti, #Aparichita, #Hindi #poetry,



you must also like this

ye saal kuch alag raha, a tribute to corona warrior.




Post a Comment

If you have any doubt, please let me know.

Previous Post Next Post