Calculation (कैलकुलेशन) के द्वारा पोस्ट ऑफिस मासिक आमदनी रिटर्न (Post Office Monthly income Scheme)को जानने की कोशिश करते हैं। कितनी राशि जमा करने पर कितने return मिल सकते है?
byShikha Bhardwaj-
0
सरकार नित्य नए post office के माध्यम से कोई न कोई ऐसी स्किम(scheme) लाती रहती है जिससे middle और lower middle class को थोड़े-थोड़े बचत से अच्छे रिटर्न्स मिलते रहे।उसी में अभी फिलहाल ही नई स्किम(scheme) आई है, जिसके अंतर्गत10 साल से बड़े बच्चों का खाता खोलने पर, हर महीने करीब 2500 रुपये मिलेंगे।
हर आम इंसान चाहता है कि जरूरतों के खर्चे के बाद, थोड़ा-थोड़ा करके ही सही, कुछ न कुछ भविष्य के लिए बचत और उससे अच्छे मुनाफ़ा आते रहे।
पोस्ट ऑफिस मासिक आमदनी रिटर्न (Post Office Monthly income Scheme)
अभी के समय में पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स (Post Office Scheme) उन्ही लोगो के लिए है जो कम लागत से ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं। पोस्ट ऑफिस की MIS (monthly Income Scheme)एक ऐसी सेविंग स्कीम है जिसमें आप एक बार पैसा लगाकर हर महीने इंटरेस्ट के रूप में इसका लाभ ले सकेंगे. जैसा की हम सब जानते है कि इस अकाउंट (Post Office Saving Scheme) में कई बेनिफिट्स मिल रहे हैं. यह अकाउंट 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के नाम पर भी खुलवाया जा सकता है. अगर आप अपने बच्चों के नाम से ये स्पेशल खाता (Post Office Monthly Income Scheme) खुलवाते हैं तो हर महीने आपको जो इंटरेस्ट मिलेगा उसे आप कोई दूसरी जरूरी काम कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि इस स्कीम के तहत आपको कौन सी नई income या मुनाफ़ा हो सकता है:
पोस्ट ऑफिस के इस अकाउंट (Post Office Monthly Income Scheme Benefits) को आप किसी भी नज़दीकी डाकघर में जाकर खुलवा सकते है। इसके तहत कम से कम 1000 रुपये से लेकर ज्यादा से ज्यादा 4.5 लाख रुपए तक जमा किया जा सकता है।इस scheme की खास बात यह है कि (Post Office Monthly income Scheme Interest Rate 2021) के तहत इंट्रेस्ट रेट 6.6 फीसदी है. अगर बच्चे की उम्र 10 साल से अधिक है तो आप उसके नाम से ये अकाउंट "मिस बेनिफिट्स" (MIS Benefits) खुलवा सकते हैं और अगर बच्चें की उम्र 10 साल से कम है तो उसके बदले पैरेंट यह अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 सालों तक की होती है। उसके बाद इसे बंद किया जा सकता है।
Calculation (कैलकुलेशन) के द्वारा पोस्ट ऑफिस मासिक आमदनी रिटर्न (Post Office Monthly income Scheme)को जानने की कोशिश करते हैं। कितनी राशि जमा करने पर कितने return मिल सकते है?
अगर बच्चे की उम्र 10 साल या उससे अधिक है और उनके पैरेंट, उनके नाम से 2 लाख रुपये जमा करते हैं तो हर महीने उनका इंट्रेस्ट 6.6 फीसदी की वर्तमान दर से 1100 रुपये बनेगा. पांच साल में ये इंट्रेस्ट कुल(total) 66 हजार रुपये होंगे और लास्ट में आपके 2 लाख रुपये भी इस पोस्ट ऑफिस मासिक आमदनी रिटर्न (Post Office Monthly income Scheme) के तहत हो जाएंगे। इस तरह से आपको 1100 रुपये के मासिक आमदनी(monthly income) के साथ आपका मूल 2 लाख रुपए भी मिलेंगे जिसे आप उसकी पढ़ाई-लिखाई में या किसी जरूरी काम मे इस्तेमाल कर सकते हैं। पैरेंट के लिए ये राशि एक अच्छी मदद बन सकती है।
अगर पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्किम(Post Office Monthly income Scheme) में 3.50 लाख रुपये जमा करते है, तो interest के हिसाब से monthly income क्या होगी, इसे भी कैलकुलेशन के हिसाब से जानने की कोशिश करते हैं।
इस अकाउंट (Post Office Monthly income Scheme) की खासियत है कि इसे अकेले(singal)या तीन एडल्ट(एडल्ट) मिलकर ज्वाइंट अकाउंट भी खुलवा सकते है। अगर इस अकाउंट में आप 3.50 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको वर्तमान दर से हर महीने 1925 रुपये मिलेंगे। जो बच्चें स्कूल की पढ़ाई करने वाले है, उनके लिए ये बड़ी सहायता राशि हो सकती है। इस स्कीम (Post Office Monthly income Scheme For Children) के पैसे से बच्चों के parents आसानी से स्कूल फीस, ट्यूशन फीस, पेन-कॉपी के खर्च निकाल सकते हैं।इस स्कीम (Post Office Monthly income Scheme For Children) की अधिकतम राशि लिमिटि यानी 4.5 लाख जमा करने पर हर महीने 2475 रुपये का लाभ ले सकते हैं।
Post office से related मैने आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने की कोशिश की है उम्मीद है, आप सबको पसंद आएगी।