गुलाबी रंग प्रसन्नता का सूचक।
कहीं अटक गया था,
आज भी वही थम सा गया है।
मेरे मन का भी कोमल टुकड़ा, "Romantic shayri"
जब बात चली है रंगों की तो आज बात होगी गुलाबी रंग की।
गुलाबी रंग प्रसन्नता का सूचक तो है ही, साथ मे इसे सौभाग्य से भी जोड़कर देखा जाता है।
तो सुरु करती हूँ, कविता और शायरी से:
छिप छिप कर मैंने तुझे देखते हुए देखा था।
देखा था,खिड़कियों से झाँकते हुए।
तुम्हारी ही राज़ खोलती,
तुम्हारी ग़ुलाबी शिफॉन की साड़ी को।
हवाओ संग उलझी पड़ी ग़ुलाबी आँचल में,
मेरे मन का भी कोमल टुकड़ा,
कहीं अटक गया था,
आज भी वही थम सा गया है।
वक्त का जो उलझा लम्हा था,
तुम्हारे ही घुंघराले गेसुओं में।
सिलसिला जो है, अभी थमा नही,
मेरे मन का पराग अब भी अटका पड़ा है,
ग़ुलाबी शिफॉन साड़ी की आँचल में।
और तुम्हारी नर्म उँगली,
कैद हुई पड़ी है, अब भी उन गेसुओं में।
प्रकृति में ढेरों रंग हैं, जो हमारी संस्कृति, हमारी भावनाओ पर गहरा छाप छोड़ते हैं। इंद्रधनुषी सात रंगों को देखकर भी, अनायास मन प्रफुल्लित हो उठता है।
हर रंग का जीवन मे भी एक खास महत्व है।अब लाल रंग को ही ले लीजिए, जो कि ऊर्जा और शक्ति का प्रतीक है।
अब जब बात चली है रंगों की तो आज बात होगी गुलाबी रंग की।
गुलाबी रंग प्रसन्नता का सूचक तो है ही, साथ मे इसे सौभाग्य से भी जोड़कर देखा जाता है।
गुलाबी रंग माँ लक्ष्मी का भी सूचक है, हिन्दू संस्कृति में सुहागन के पैरों में गुलाबी रंग के आलता ही लगाए जाते हैं। शादी के बाद जब पहली बार दुल्हन गृहप्रवेश करती है, तब भी गुलाबी रंग के आलता के साथ ही करती है, क्योंकि दुल्हन को भी माँ लक्ष्मी का सूचक माना गया है।
कल्पना में बहुत जगह राधा - कृष्ना को भी गुलाबी रंगो में ही धारण करते हैं। इसलिए गुलाबी रंग को प्यार का सूचक भी कहा गया है।
गुलाबी रंग आँखों को शीतलता प्रदान करने के साथ साथ वातावरण में भी ऊर्जा का संचार करता है।
हल्का गुलाबी रंग अच्छे स्वास्थ्य के साथ साथ, खुशहाली का भी प्रतीक है।
हमारी सनातन संस्कृति त्योहारों से भरी पड़ी है, और हर त्योहार के पीछे प्रकृति, समाज, भाईचारा का संरक्षण का संदेस छीपा है। गहरा गुलाबी रंग, स्त्रीत्व के भाव एवं उत्साह और उत्सव को दर्शाता है। तो वहीं मद्धम गुलाबी रंग, कोमल मनोभावों को दर्शाता है। साथ ही ये रंग मन के सुकून के पहलू को भी व्यक्त करते हैं। लिविंग रूम से बेड रूम तक, हर तरह के भाव में ये गुलाबी रंग अलग छाप छोड़ता है।
गुलाबी रंग प्रसन्नता का सूचक
Gulabi-rang-prasannta-ka-suchak
#अपरिचिता, #अभिव्यक्ति, #कविता, #ग़ज़ल, #शायरी, #हमारी_संस्कृति, #abhivaykti, #Aparichita,#Poetry,#video
बहुत सुंदर प्रस्तुति 👌👌
ReplyDelete