तलाश_Talash

 तलाश_Talash

तलाश_Talash

इसे भी देखें:--

तलाश_Talash (you tube video)



जिसे देखो , वही तलाश में है। 

कोइ खुशी की तलाश मे है।

किसी को तलाश चाहत की है,

तो किसी को पैसे की।


किसी को तलाश चाहत की है,

तो किसी को पैसे की।

कोई रोजगार की तलाश में है,

किसी को तलाश शांति की।

किसी को अपनों की तलाश है,

कोई अपनेपन की तलाश में है।


किसी को अपनों की तलाश है,

कोई अपनेपन की तलाश में है।

किसी को मंजिल की तलाश है,

कोई रास्ते मे ही खुश है।

कोई नही तलाश रहा, खुद को,

खुद में बसे खुशी को।


कोई नही तलाश रहा, खुद को,

खुद में बसे खुशी को।

बस तलाश जारी है, 

बाहरी आडंबर की।

तलाश उसकी, जो उसका नही है।

जो उसका है, उसकी उसे परवाह नही है।


तलाश उसकी, जो उसका नही है।

जो उसका है, उसकी उसे परवाह नही है।

परवाह, बस बीते लम्हों की,

उस कल की जिसे जाना नही।

जो वक्त अभी है, उसे माना नही।

बस तलाश उसकी, जो अभी नही है।


जो वक्त अभी है, उसे माना नही।

बस तलाश उसकी, जो अभी नही है।

सुनो एकबार अपने अंतर्मन की।

उससे सच्चा, उससे अच्छा.....

कोई और नही।

तलाश करो बस खुद की।


#तलाश_Talash,#अपरिचिता, #अभिव्यक्ति, #कविता, #abhivyakti, #Aparichita, #you_tube_Video


Post a Comment

If you have any doubt, please let me know.

Previous Post Next Post