तुम्हारा शुक्रिया

तुम्हारा शुक्रिया।
Tumhara shukriya

तुम्हारा शुक्रिया।

Tumhara shukriya(you tube video)

 सुनो न!

तुम भी बस इस भीड़ का ....

हिस्सा लगने लगे हो।

एकदम करीब... पर दिल से बहुत दूर।

सुनो! एक बात कहनी है तुमसे।

तुम्हारा शुक्रिया करना है तुमसे।

तुमने ही तो सिखाया है मुझे....

प्यार व्यार सब मतलब की बातें हैं।

खुशी बस खुद में है।

तुम्हे मैं पसंद नही न!

सिर्फ कमियां ही दिखती है मुझमे,

चलो तुम्हारी सारी बातों का शुक्रिया,

मेरे सारे ऐब मैं खुद रखती हूं

और अब! 

तुम्हे, तुम्हारी खूबियों संग विदा करती हूँ।

तुम्हारा शुक्रिया, 

तुमने मुझे सिखाया, 

रेत की जमीं पर, 

अपने ही पैरों के निशान नही मिलते।

खुद के लिए, 

कुछ गीली ज़मीन ढूंढती हूँ।

तुम्हे, तुम्हारी खूबियों संग विदा करती हूँ।


#Tumhara_shukriya, #अपरिचिता, #अभिव्यक्ति, #कविता, #Aparichita, #Hindi_poetry, #you_tube_Video.

Post a Comment

If you have any doubt, please let me know.

Previous Post Next Post