मेरे चेहरे की शुकून देती है उसके दिल मे खलल बेमिशाल कहिं।

मेरे चेहरे की शुकून देती है
उसके दिल मे खलल बेमिशाल कहिं।



मेरे चेहरे की शुकून देती है

उसके दिल मे खलल बेमिशाल कहिं।

Mere chehre ki shikan deti hai, uske dil me khalal bemisaal kahin(you tube video)

#khala_ख़लल


मेरे चेहरे की शुकून देती है
उसके दिल मे खलल बेमिशाल कहिं।

आज भी वो फ़क़त परेशान... 
सिर्फ यूँ गया...
कि मेरे चेहरे पर उसे 
ढूंढे भी कोई शिकन न मिला।

वो रुसबा है कि मैं रोती रहती क्यों नही...
क्यूँ नही ओढ़ा... शिकन का चिलमन ही सही।
मेरे चेहरे की शुकून देती है
उसके दिल मे खलल बेमिशाल कहिं।

#khalis_ख़ालिस


हाँ फ़िर भी..  दावा है उसका कि वो भी ..
करता मुझसे मुहब्बत कम नही...
पर क्या करे...., क्या करे कि
मेरे चेहरे की शुकून देती है
उसके दिल मे खलल बेमिशाल कहिं।

और उसकी यही अदा... यही अदा उसकी
मेरे जीने की शबब बढ़ा देती है कहीं न कहीं।

कि मेरे चेहरे पर उसे 
ढूंढे भी कोई शिकन न मिला कहीं।
मुझे भी नही...उससे शिकवा ही कोई....
साथ नही.., साथ नही.....न सही
सबक तो दे ही गया है वो कोई...
कि मेरे माशूम से दिल मे वो बस....
जहर की पोटली छोर गया कोई।

मेरे चेहरे की शुकून देती है

उसके दिल मे खलल बेमिशाल कहिं।


विश्वास क्या है? किसने सुना है,
कि टूटता नही, 
हाँ कभी कांच की तरह बिखरा जो नही।
न टुकड़े बुने, न दर्द के पौधे दिखे
जो....बो गया कोई।

फिर भी मुझसे, 
बेइन्तहां मुहब्बत करता है...कोई।
कि मेरे चेहरे पर उसे 
ढूंढे भी कोई शिकन न मिला।
वो रुषबा है कि मैं रोती रहती क्यों नही...
कि मेरे चेहरे की शुकुन देती है
उसके दिल मे खलल बेमिशाल कहीं।



"मेरे चेहरे की शुकून देती है
उसके दिल मे खलल बेमिशाल कहिं।"  उम्मीद है...आपलोगों को मेरी ये रचना पसंद आएगी।आप सबसे ये अनुरोध है कि आप इसे पढ़े और मुझे suggest करे🙏🏼


#मेरे_चेहरे_की_शुकुन_देती_है_उसके_दिल_मे_खलल_बेमिशाल_कहिं। #shayri, #kavita, #अभिव्यक्ति, #अपरिचिता, #quotes, #Aparichita, #you_tube_Video

          

                    ✍️ Shikha Bhardwaj❣️


Post a Comment

If you have any doubt, please let me know.

Previous Post Next Post