नामावर तू ही बता ,तूने तो देखा होगा !
खुशबू से भरे खत के मिजाज कैसे होंगे।
तूने तो देखा होगा !एक गुजरे हुए जमाने की दस्तूर जो अब डिज़िटल दुनिया की आवो -हवा के हत्थे चढ़ गई है।
![]() |
नामावर तू ही बता ,तूने तो देखा होगा ! |
नामावर तू ही बता ,तूने तो देखा होगा !
खुशबू से भरे खत का मिजाज कैसा होगा?
कैसा होगा वो मंजर......
जब पढ़े होंगे अलफ़ाज़े मुहब्बत
तो उस बदलते नाज़नीनों के चेहरे का
रुआब कैसा होगा?
नामावर तू ही बता ,तूने तो देखा होगा !
उन शुरभित शब्दों को सुन ,
हसीनाओं के मुखड़े पे जो तबस्सुम बिखरे होंगे ,
तूने भी तो शर्म से पलके झुकाई होंगी।
फिर तिरछी नजर से उन सुर्ख़ लवो की
थरथराहट का लुत्फ़ तूने भी तो उठाया होगा।
नामावर तू ही बता ,तूने तो देखा होगा !
इस व्हाट्सएप्प के ज़माने में ,
कुछ रूबरू तो हमें भी करा कि ,
जब माशूक़ अपनी माशूका के लिए
कागज़ के पन्नो पर
ह्रदय कलश उड़ेला करते होंगे,
और तुम उसे अपनी बेपरवाह धड़कनो पर
बड़ी ही मशक्क़त से लगाम लगाते हुए
प्रेम के रस में डूबे सुरभित शब्दों को
जब स्वर देते होगे,
तो तुम्हारी भी रोम - रोम पुलकित हो
प्रेम के सागर में डुबकी लगाती होगी।
नामावर कुछ तो बता कि
अब ये चिट्ठियां तो बस किताबो में
रटे हुए प्रश्नों की तरह हो गई है ,
जिसमे जानकारी है
पर जज्बात कहीं खो गए हैं।
नामावर तू ही बता कि वो दिन कैसे होते होंगे ?
नामावर तू ही बता ,तूने तो देखा होगा ! खुशबू से भरे खत के मिजाज कैसे होंगे।
Namavar-tu-hi-bataa-tune-to-dekha-hoga-khushbu-se-bhre-khat-ke-mizaaz-kaise-honge
#खत
#नामावर
#Aparichita
Aparichita हरदम हरवक्त आपके साथ है। Aparichita कुछ अपने, कुछ पराए, कुछ अंजाने अज़नबी के दिल तक पहुँचने का सफर। aparichita इसमें लिखे अल्फ़ाज़ अमर रहेंगे, मैं रहूं न रहूं, उम्मीद है, दिल के बिखड़े टुकड़ो को संभालने का सफर जरूर आसान करेगी। aparichita, इसमें कुछ अपने, कुछ अपनो के जज़बात की कहानी, उम्मीद है आपके भी दिल तक जाएगी।
मेरे सभी पाठको का शुक्रिया, मुझे इतना प्यार देने के लिए। मेरी भी हमेसा यही कोशिश रहेगी की मैं आपके उम्मीदों पर खड़ी उतरूं।
Shikha Bhardwaj