बिटिया मेरी खास हो तुम, Bitiya meri khas ho tum.

बिटिया मेरी  खास हो तुम, Bitiya meri khas ho tum.


बिटिया मेरी खास हो तुम



 

बिटिया मेरी खास हो तुम


 

बिटिया मेरी खास हो तुम


 

बिटिया मेरी खास हो तुम
धड़कते दिलों की एहसास हो तुम

क्या कहूं कि शब्द छोटे पड़े हैं 
भावनाएं असीम लिए, विशाल हो तुम। 

जब से आई हो, जिंदगी गुलज़ार हुई,
जीने का नया  आयाम हो तुम।

बिटिया मेरी खास हो तुम।

 सदा मुस्कुराओ कि तुम्हारी मुस्कान ,
है मेरे जीवन का सतरंगी सामान। 

माना जीवन में मिला सब अधूरा,
पर तुम एक ख़ुशनुमा स्वप्न हो पूरा।

बिटिया मेरी खास हो तुम।

पहली चाहत और आख़िरी मुहब्बत,
अनमोल विरासत की शान हो तुम।

काँटो में गुलाब सी बहार हो तुम,
बिटिया मेरी खास हो तुम


कुसुम पर सुगंध का पर्याय हो तुम।
धूप और छाँव में वसंत सौम्य हो तुम।

बिटिया मेरी खास हो तुम।


#shayri#kavita#अपरिचिता#quotes#अभिव्यक्ति#शायरी#Quotes#Aparichita

#बिटिया_मेरी_खास_हो_तुम_Bitiya_meri_khas_ho_tum.




✍️Shikha Bhardwaj❣️




2 Comments

If you have any doubt, please let me know.

  1. बहुत बढ़िया अभिव्यंजना है आपकी धन्यवाद बहन जी नमस्कार।। शुभ प्रभात

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर प्रस्तुति !!
    बिटिया दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏

    ReplyDelete
Previous Post Next Post