"इक छोटी सी बात पर"-ik choti si baat par
Ise bhi dekhe:--
![]() |
"इक छोटी सी बात पर" |
"इक छोटी सी बात पर"
इक छोटी सी बात पर,
यूँ नज़र फेर ली तुमने...
जो मैंने कभी कहा नही,
बस वही बात मान ली तुमने....
नाराज़गी गए दिन की,
फ़क़त दिल मे पाल ली तुमने....
इक छोटी सी बात पर.....
रिस्तों की खाई.....
बैर की दिबार बना ली तुमने....
मैं जरा सी भी थी,
अगर कभी तेरे अंदर....
तोड़ दो दिबार...
भर दो ये खाई,
अपनो की बात पर,
यूँ रूठा नही करते....
इक छोटी सी बात पर....
जाने जिंदगी के दिन....
कितने लिखे हैं...
कम या ज्यादा लिखे हैं,
कल की सुबह होगी,
या दिल की बात दिल मे लिए,
फ़क़त अलविदा.....
जहाँ से होने लिखे हैं।
इक छोटी सी बात पर....
संभाल लो....
जिंदगी ने जितने रिस्ते दिये है
क्योंकि उसने ये कहा नही,
कल तुम्हारा है या नही।
इक छोटी सी बात पर......
अपरिचिता,अभिव्यक्ति,कविता,शायरी,abhivyakti,Aparichita,kavita,Poetry,quotes,shayri,video.
बहुत खूब कहा👌👌
ReplyDelete