शायर_shayar
तुम्हे शायर बनना है! (you tube video)
तुम्हें शायर बनना है ?
तो पहले ईश्क की दरिया में....
डुबकी लगाओ।
और फिर बस डूब जाओ....
तुम्हारे पास दिमाग है,
बस भूल जाओ।
पेपर और पेन लो,
दिल के अल्फ़ाज़ लिखो।
सामने जो सबसे खूबसूरत चेहरा है,
वो तुम्हारा ईश्क है।
कभी उसके हुश्न लिखो,
कभी उसके दिल को दर्पण लिखो।
या फिर गर तुम्हे शायर बनना है....
ईश्क में धोखे खा के देखो....
फिर दिल के दर्द लिखो।
तुम रोओगे.....
दुनिया वाह! वाह! करेगी।
तुम्हें शायर बनना है...
#Shayar_शायर, #अपरिचिता, #अभिव्यक्ति, #कविता, #शायरी, #abhivyakti, #Aparichita, #kavita, #Poetry, #shayri, #romantic_poetry, #video.
Tags
abhivyakti
Aparichita
kavita
Poetry
romantic poetry
shayri
video.
अपरिचिता
अभिव्यक्ति
कविता
शायरी
दिल के अल्फाज लिखो👌👌
ReplyDelete