आरजू है, ऐसी एक गीत लिखूं।
![]() |
आरजू है, ऐसी एक गीत लिखूं।
इसे भी देखें:--
आरज़ू है, ऐसी एक गीत लिखूँ।(you tube video)
आरजू है, ऐसी एक गीत लिखूं।
छप जाए हर दिल पर...
हिंदुत्व जगे,
ऐसी एक ताबीर लिखूं।
हर अब्दुल में...
या तो कलाम का दिल हो,
या भारत छोरे,
ऐसी एक पैगाम लिखूं।
या तो कलाम का दिल हो,
या भारत छोरे,
ऐसी एक पैगाम लिखूं।
कबतक बन्द बोरियों में.....
लाशे मिलती रहे,
और मैं तमाशगिर दिखूं ?
नही अब बहुत हुआ,
हर दिल अब हर्ष हिन्दुत्व जगे,
बस ऐसी एक संघर्ष लिखुँ।
आरजू है, ऐसी ही एक गीत लिखूं।
#Aarzoo_hai_aisi_ek_geet_likhoon. #अपरिचिता, #अभिव्यक्ति, #कविता, #शायरी, #quotes, @abhivyakti, #Aparichita, #Hindi_poetry, #you_tube_video